These Mini Switzerlands Of India Are Must Visit Breathtaking Destinations.

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की गिनती उन बी-टाउन सेलेब्स में होती है, जिन्हें घूमना-फिरना काफी पसंद है. वैसे नई जगहों को एक्स्प्लोर करना किसे पसंद नहीं होता, लेकिन बिजी शेड्यूल और कम बजट की वजह से कई लोग तृप्ति की तरह स्विटरजरलैंड जाकर अपनी वेकेशन को एन्जॉय नहीं कर पाते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो कम टाइम और बजट के स्विटरजरलैंड के मजे लेना चाहते हैं तो भारत में ही कई ऐसी डेस्टिनेशन हैं. ये आर्टिकल आपके लिए ही है.

इस आर्टिकल में उन ऑफबीट स्पॉट्स के बारे में बताया गया है, जिन्हें “भारत के मिनी स्विटरजरलैंड” के नाम से जाना जाता है. ये वो जगहें हैं, जिन्हें आप अपनी सुविधानुसार सालभर में कभी भी एक्स्प्लोर कर सकते हैं. यहां जाने के लिए आपको किसी तरह के पासपोर्ट या वीजा की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. साथ ही, इन स्पॉट्स के मनमोहक नजारे देखकर आप स्विटरजरलैंड जाने के बारे में भूल जाएंगे.

लिस्ट में पहले नंबर पर है खज्जियार

खज्जियार को “मिनी स्विट्जरलैंड” इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसकी खूबसूरती एकदम स्विट्जरलैंड जैसी लगती है. ये हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित है और चारों ओर हरे-भरे घास के मैदानों, देवदार के घने जंगलों और बर्फ से ढकी पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यहां का मौसम भी सालभर सुहावना रहता है, जिससे यह टूरिस्ट्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बन जाता है.

साल 1992 में स्विट्ज़रलैंड के एक जियोग्राफर विल्ली ब्लेज़र ने इसकी प्राकृतिक सुंदरता को देखकर इसे “मिनी स्विट्ज़रलैंड” का टाइटल दिया था. यहां पर एक खूबसूरत झील भी है, जो इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे ज़ोरबिंग और पैराग्लाइडिंग इसे और खास बनाते हैं.

युमथांग वैली भी नहीं किसी से कम

युमथांग वैली सिक्किम में स्थित एक खूबसूरत घाटी है, जो अपनी बेमिसाल नेचुरल ब्यूटी के लिए फेमस है. यह जगह चारों तरफ बर्फ से ढके पहाड़ों, घने जंगलों और रंग-बिरंगे फूलों के शानदार नज़ारों से घिरी हुई है. खासकर स्प्रिंग सीजन में यहां रोडोडेंड्रॉन और दूसरे वाइल्डफ्लावर्स की भरमार होती है, जिससे पूरी वैली एक जादुई रंगीन दुनिया जैसी लगती है.

यहां एक खूबसूरत नदी भी बहती है, जो इसकी शांति और सीनिक ब्यूटी को और खास बनाती है. इसकी ठंडी, सुकून भरी फील और स्विट्जरलैंड से मिलती-जुलती लैंडस्केप की वजह से इसे “मिनी स्विट्जरलैंड” का टाइटल मिला है, और यही वजह है कि नेचर लवर्स और ट्रैवलर्स के लिए यह एक ड्रीम डेस्टिनेशन बन चुका है.

चोपता को कर सकते हैं एक्स्प्लोर

चोपता अपनी अनछुई नेचुरल ब्यूटी और शांत माहौल के कारण “मिनी स्विट्ज़रलैंड” कहलाता है. यह जगह चारों ओर घने जंगलों, हरे-भरे घास के मैदानों और बर्फ से ढकी पहाड़ियों से घिरी हुई है, जिससे इसका लुक बिल्कुल स्विट्ज़रलैंड जैसा लगता है. ट्रेकिंग लवर्स के लिए यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है, क्योंकि यहां से तुंगनाथ और चंद्रशिला जैसी खूबसूरत जगहों के लिए ट्रेकिंग की जा सकती है.

सर्दियों में जब यहां स्नोफॉल होता है, तो पूरी घाटी किसी पोस्टकार्ड जैसी लगती है, और गर्मियों में यहां के घास के मैदान यूरोपियन अल्पाइन रीजन की याद दिलाते हैं. इसकी सीनिक ब्यूटी, ताजगी भरी हवा और पीसफुल इनवायरनमेंट इसे ट्रैवलर्स और नेचर लवर्स के लिए एक परफेक्ट गेटअवे बनाते हैं, इसलिए इसे “मिनी स्विट्ज़रलैंड” का टाइटल दिया गया है.

Leave a Comment