Best Homemade Toners For Dry Skin To Include In Your Skin Care Routine.

अगर आपकी स्किन ड्राई और डल लगती है, तो इसका कारण स्किन की नमी का कम होना हो सकता है. सही टोनर का इस्तेमाल करके आप स्किन को हाइड्रेटेड और फ्रेश रख सकते हैं. बाजार में मिलने वाले टोनर्स में कई तरह के केमिकल्स होते हैं, जो स्किन को और ज्यादा ड्राई बना सकते हैं. इसलिए होममेड टोनर्स सबसे अच्छा और नेचुरल ऑप्शन हैं. ये न सिर्फ स्किन को हाइड्रेट करेंगे, बल्कि इसे ग्लोइंग और सॉफ्ट भी बनाएंगे.

ड्राई स्किन को हेल्दी और हाइड्रेटेड बनाए रखने के लिए होममेड टोनर्स सबसे अच्छा विकल्प हैं. ये टोनर्स नेचुरल होते हैं और किसी भी तरह के केमिकल से फ्री होते हैं. इन होममेड टोनर्स का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को हाइड्रेटेड और ग्लोइंग बना सकते हैं. आइए जानते हैं ड्राई स्किन के लिए कुछ बेस्ट होममेड टोनर्स जो आप आसानी से घर पर बना सकते हैं.

ट्राई करें ये टोनर्स

गुलाब जल टोनर: गुलाब जल ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट नेचुरल टोनर है. यह स्किन को हाइड्रेट करता है और उसे फ्रेश बनाता है. इसे बनाने के लिए शुद्ध गुलाब जल लें और इसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें. इसे दिन में 2-3 बार चेहरे पर स्प्रे करें या कॉटन पैड से अप्लाई करें. इससे स्किन को तुरंत नमी मिलती है और यह हेल्दी दिखती है.

खीरा टोनर: खीरा स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है और हाइड्रेट करने में मदद करता है. इसे बनाने के लिए एक खीरा ग्रेट करें और उसका रस निकाल लें. अब इस रस को एक स्प्रे बॉटल में स्टोर करें और फ्रिज में रख दें. इसे दिन में दो बार चेहरे पर अप्लाई करें. यह टोनर स्किन को ठंडक देता है, ड्राईनेस कम करता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है.

एलोवेरा टोनर: एलोवेरा जेल स्किन को डीपली मॉइस्चराइज करता है और ड्राईनेस को कम करता है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें और उसमें 1 कप डिस्टिल्ड वॉटर मिलाएं. इस मिक्सचर को स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में स्टोर करें. रोजाना इसे चेहरे पर अप्लाई करें, जिससे स्किन हाइड्रेट और सॉफ्ट बनी रहेगी.

ग्रीन टी टोनर: ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन को हेल्दी और फ्रेश बनाते हैं. इसे बनाने के लिए एक ग्रीन टी बैग को गर्म पानी में डालें और ठंडा होने दें. जब यह ठंडी हो जाए तो इसे स्प्रे बॉटल में भर लें. दिन में दो बार इस टोनर को अप्लाई करें, जिससे स्किन को डीप हाइड्रेशन मिलेगा और यह रेडिएंट दिखेगी.

ड्राई स्किन को हेल्दी और हाइड्रेटेड बनाए रखने के लिए होममेड टोनर्स सबसे अच्छा विकल्प हैं. ये टोनर्स नेचुरल होते हैं और किसी भी तरह के केमिकल से फ्री होते हैं. आप गुलाब जल, खीरा, एलोवेरा, ग्रीन टी और नारियल पानी जैसे होममेड टोनर्स का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को हाइड्रेटेड और ग्लोइंग बना सकते हैं. हालांकि, अगर आपको किसी तरह की स्किन एलर्जी है या आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इनमें से कुछ यूज करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Leave a Comment